Sunday 4 October 2015

difference Between 32 Bit vs 64 Bit Operating Systems in Hindi

In Hindi - Understand The differences between 32-bit vs. 64-bit operating systems explained 


बिट्स क्या होती है - 

एक प्रोसेसर मे "नंबर ऑफ़ बिट्स" का मतलब डेटा टाइप का साइज होता है जो की प्रोसेसर हैंडल कर सकता है एवं जो रजिस्ट्री का साइज होता है | एक 64 bits प्रोसेसर 264 computational values, including memory addresses स्टोर कर सकता है जिसका मतलब  ये 32 bits प्रोसेसर से 40 लाख गुना ज्यादा फिजिकल मेमोरी को एक्सेस कर सकता है |


ज्यादा बिट क्यों ? 

More बिट्स का मतलब डेटा जयादा chunk मे प्रोसेस किया जा सकता है मीन्स मोर accurately and fast | मोर बिट्स का मतलब ये भी हो सकता है की हमारा system फिजिकल memory की ज्यादा लोकेशंस को पॉइंट कर सकता है | 

Differences between 32-bit vs. 64-bit -

32 bits सिस्टम केवल 4 GB मेमोरी को एक बार मे पॉइंट कर सकते है जबकि अब बहुत सारी नयी applications आ रही है जिनमे 4 GB से ज्यादा मेमोरी की जरुरत होती है तब हमे 64 बिट सिस्टम की जरुरत होती है | 

64 bits प्रोसेसर per सेकंड कैलकुलेशन ज्यादा परफॉर्म कर सकते है जिससे कोई भी प्रोसेस करने की स्पीड 64 bits सिस्टम मे 32 बिट्स सिस्टम से ज्यादा होती है | 

32-bit and 64-bit combinations and compatibility :-  64 bits OS को run करने के लिए 64 bits CPU का होना जरुरी है | 64 bits एप्लीकेशन को रन होने के लिए 64 bits OS एवं 64 bits CPU का होना जरुरी है | 


No comments:

Post a Comment