Thursday 15 October 2015

What is TCP (Transmission Control Protocol) definition in Hindi

In Hindi - What is TCP/IP (Transmission Control Protocol)


TCP/IP (Transmission Control Protocol/Internet Protocol) इंटरनेट की एक बेसिक कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल होती है | TCP/IP network मे TCP एक इम्पोर्टेन्ट एवं main प्रोटोकॉल होती है | IP प्रोटोकॉल केवल पैकेट्स से डील करती है जबकि TCP दो hosts के बीच कनेक्शन establish एवं डेटा को एक्सचेंज करती है | TCP ensure करती है की पैकेट जिस आर्डर मे भेजा गया है वो उसी आर्डर मे एवं efficiently डिलीवर हो |  


TCP, IP प्रोटोकाल के साथ काम करती है जो की रिमोट होस्ट की लॉजिकल लोकेशन डिफाइन करता है | एक बार लॉजिकल लोकेशन पता होने के बाद TCP दोनों होस्ट्स के बीच connection establish करता है, बड़े पैकेट्स को छोटे छोटे पैकेट्स मे ब्रेक करता है एवं कनेक्शन को लाइव/एक्टिव रखता हुए ensure करता है की भेजे गए पैकेट्स की integrity बनी रहे means वो उसी तरह से डिलीवर हो जैसे की भेजे गए थे |



Internet Protocol, hosts को एड्रेस करने एवं सोर्स से लेकर डेस्टिनेशन तक एक या अधिक IP नेटवर्क मे route करने के लिए रेस्पोंसिबल होती है| जिसके लिए IP,  पैकेट्स की फॉर्मेट डिफाइन करने के साथ एक एड्रेसिंग सिस्टम भी डिफाइन करती है जो की hosts को identify करने के साथ होस्ट्स की लॉजिकल लोकेशन भी डिफाइन करता है |

इंटरनेट पर use होने वाले बहुत सारी applications TCP को extensively use करती है जैसे की World Wide Web (WWW), E-mail, File Transfer Protocol, Secure Shell, peer-to-peer file sharing, और बहुत सारी streaming media applications. 

Together, TCP and IP are the basic rules defining the Internet. TCP is defined by the Internet Engineering Task Force (IETF) in the Request for Comment (RFC) standards document number 793.


No comments:

Post a Comment