Wednesday 18 November 2015

Differences between basic disk and dynamic disk storage - In Hindi

What Are Basic and Dynamic Disks and explain difference between Basic and Dynamic hard disk in windows


Windows मे hard disk के दो पॉपुलर configuration है - Basic Disk and Dynamic Disk | इनमे से Basic Disk सबसे ज्यादा popular एंड use में आने वाल configuration है क्योकि यह easy to manage है | Advanced users and professionals जो की multiple हार्ड disk use करते है एवं dynamic disk के benefits को जानते है वो Dynamic Disk configuration use करते है | 

Basic Disk का concept जब DOS introduce हुआ था तब से है जबकि Dynamic configuration windows 2000 के साथ launch हुआ था | 

Basic Disk - बेसिक डिस्क मे डिस्क के सभी partition को manage करने के लिए partition table होती है एवं इसको DOS के साथ साथ Windows के सभी versions support करते है | एक disk मे जब भी कोई OS installation होता है तो उस disk का default configuration बेसिक डिस्क type होता है | एक बेसिक डिस्क मे basic volume होता है जैसे की primary partition, extended partition, logical partition (extended partition मे ही सारे logical partition होते है). Basic disk को डायनामिक डिस्क मे easily convert किया जा सकता है | Basic Disk मे एक बार partition क्रिएट करने के बाद इसकी capacity change नहीं कर सकते (unless to use third party tools)| बेसिक डिस्क मे partition (volume) की maximum capacity 2 TB तक ही सकती है एवं एक basic disk मे ज्यादा से ज्यादा 4 primary partition हो सकते है |

Dynamic Disk - Dynamic Disk मे partition को manage करने के लिए partition table की जगह पर hidden database (LDM) होता है | LDM सभी dynamic volume or dynamic partition की इनफार्मेशन को track एंड manage करता है | Dynamic Disk मे आप volume create कर सकते है जो की multiple disk रख सकता है जैसे की spanned and striped volume, इसके अलावा आप fault-tolerant volumes भी बना सकते है जैसे mirrored volumes and RAID 5 volumes. डायनामिक डिस्क मे restart एवं data loose किये बिना ही किसी भी volume की capacity increase की जा सकती है | डायनामिक डिस्क 2 TB से large partition को मैनेज कर सकते है एवं इसमे अनलिमिटेड पार्टीशन create किये जा सकते है 


No comments:

Post a Comment