Tuesday 10 November 2015

What is 4K in Hindi

What is 4k technology in Hindi 
4K resolution = 4096 pixels 2160 pixels 
UHD resolution = 3840 pixels × 2160 pixels




4K term का meaning है resolution of electronic display | यहाँ पर डिस्प्ले आपके टीवी, लैपटॉप या किसी भी इलेक्ट्रिक device पर हो सकता है जबकि resolution का मतलब length एवं width मे कितने pixels use होंगे | 

Pixels डॉट्स होते है जिसको combine करके कोई भी इमेज बनती है एवं जितने ज्यादा pixels होंगे उतनी ही अच्छी पिक्चर की क्वालिटी होगी | जब कम रेसोलुशन की device होती है तो पिक्चर मे शार्पनेस एवं क्लैरिटी नहीं होती है इसलिए ही हम prefer करते है की ज्यादा pixels वाली डिवाइस use करे जिससे पिक्चर की quality better हो | यहाँ पर जब हम 4K की बात कर रहे है तो इसको बहुत अच्छा माना जा रहा है क्योकि इसमे बहुत high resolution use किया गया है | 

4K मे 4096 pixels horizontal line of display मे एवं 2160 pixels vertically होते है | इसको 4K इसलिए कहा जा रहा है क्योकि इसमे horizontal side मे करीब करीब 4 thousands pixels है जो की 1080p का four times high resolution है 1080p को हम Full HD कहते है |

ज्यादातर UHD, टीवी स्क्रीन मे आ रहे है जिनका resolution 3840 X 2160 है एवं commercial लेवल पर इनको भी 4K कहा जा रहा है क्योकी ये regular HD resolution का  4 times resolution ऑफर कर रहे है | जबकि more specialized context मे, प्रॉपर 4K वही होता है जो की आजकल डिजिटल कैमरा रेसोलुशन के स्टैण्डर्ड मे मिल रहा है जिसमे 4096 X 2160 पिक्सेल रेसोलुशन है with 1.9:1 (horizontal: vertical) as opposed to common TV based 3,840p width and aspect ratios of 16:9 or 1.78:1. 

इस प्रकार आप देख सकते है की बहुत सारे manufacturers अपने product को UHD 4K, और सिम्पली 4K बोल कर advertise कर सकते है जबकि 4K term traditionally reserved है the cinematic, DCI resolution के लिए | 



1 comment: