What is Tree Topology in Networking, what is tree topology advantages and disadvantages
What is Tree Topology in Networking - Tree Network Topology दो या ज्यादा star network के combination से बनता है | हर star network मे एक local area network होता है जिसमे की एक central computer या server होता है जिसके की बाकी सारी नोड्स connected होती है | Star Network का सेंट्रल computer main cable से कनेक्टेड होता है जिसको की bus कहते है | इस प्रकार tree network, bus एवं star network का combination होता है |
Advantages of Tree Topology -
1. जहाँ पर स्टार या बस टोपोलॉजी को individually implement नहीं किया जा सकता (for reasons related to scalability) वहां पर इस टेक्नोलॉजी को use करते हुए implment कर सकते है |
2. Easy network expansion possbile है |
3. पूरा network segments मे होने की वजह से network को easily manage एवं maintain किया जा सकता है |
4. नेटवर्क मे error detect करना एवं उसको correct करना easy है |
5. अगर पुरे network मे कोई एक segment मे error आती है तो दूसरा segment affect नहीं होता है |
Disadvantages of Tree Topology -
1. क्योकि Tree topology मे सभी नेटवर्क सेगमेंट bus cable पर dependent होते है तो अगर वो ब्रेक डाउन होती है तो पूरा network बंद हो सकता है |
2. जैंसे जैसे nodes बढ़ती जाती है मेंटेनेंस एवं परफॉरमेंस भी मुश्किल होती जाती है |