Tuesday, 11 August 2015

What is VPN (virtual private network) in hindi

VPN definition in networking in Hindi

VPN stands for virtual private network. VPN एक नेटवर्क टेक्नोलॉजी होती है जिसमे पब्लिक इंटरनेट नेटवर्क मे सिक्योर कनेक्शन बनाया जाता है| बहुत सी companies, educational institutions एवं government organization रिमोट users को अपने  प्राइवेट नेटवर्क को सेक्युरली connect करने के लिए VPN Technology का use करतीं  है|  इसमे रिमोट users को इंटरनेट की help से अपने नेटवर्क को access देने के लिए remote users  के कनेक्शन से ऑफिस नेटवर्क तक VPN टनल बनायीं जाती है|

Private नेटवर्क create करने का VPN एक सस्ता एवं अच्छा तरीका है लकिन इसका disadvantage यह है की यह पूरी तरह से users की internet बैंडविड्थ पर depend करता है एवं users को परफॉरमेंस इशू भी आ सकते है| 

पब्लिक नेटवर्क मे, एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक डेटा के सिक्योर ट्रांसपोर्ट के लिए VPN कुछ Protocols को use करता है| वो है - 

IP Security (IPSec)
Secure Sockets Layer (SSL) and Transport Layer Security (TLS)
Point to Point Tunneling Protocol (PPTP)
Layer 2 Tunneling Protocol (L2TP)



No comments:

Post a Comment