DHCP (Dynamic Host Control Protocol) definition in Hindi
DHCP एक Network Protocol है जो की सर्वर से connected network computers को एक defined range (Scope) मे automatically IP Address देने के काम मे आती है|
जब एक network का computer start होता है एवं उस कंप्यूटर की DHCP Client service होती है, वो क्लाइंट सर्विस चेक करती है की कंप्यूटर मे static IP address है या computer मे DHCP की setting है| अगर Computer मे DHCP की सेटिंग होती है तो कंप्यूटर DHCP Client service के जरिये DHCP server से IP Address के लिए request करता है| server को जब request मिलती है तो वो उस कंप्यूटर की validity को चेक करने के बाद अपने defined range (scope) and rules के अनुसार एक IP address रिज़र्व करके उस computer को भेज देता है| इस प्रकार उस नेटवर्क computer को IP address मिलता है
No comments:
Post a Comment