Virtual RAM definition in Hindi
Virtual Memory को समझने के लिए Random Access Memory को भी जानिए| सभी कम्प्यूटर्स को एक सही speed चलने के लिए या सही तरह से परफॉर्म करने के लिए RAM (Random Access Memory) की जरुरत होती है | यह RAM PC के अंदर एक चिप होती है | जब भी computer को सही तरह से परफॉर्म करने के लिए computer मे लगी RAM कम लगने लगती है तो यह computer की Virtual Memory को use करता है | Virtual Memory आपके computer के hard drive का space लेकर computer को RAM के alternative task के लिए define की जाती है जिससे की कंप्यूटर को जब भी एप्लीकेशन या अपने किसी भी task मे परफॉर्म करने के लिए RAM कम लगे ये computer की हार्ड ड्राइव मे से allocate की गयी Virtual Memory को use कर ले |
इस प्रकार जब भी RAM slow होती है, Virtual Memory डेटा को RAM मे से एक स्पेस जिसको Paging file कहते है, मे मूव कर देते है | डेटा को पेजिंग फाइल मे मूव करने से आपके कंप्यूटर की RAM free हो जाती है and वो कंप्यूटर के टास्क या ऑपरेशंस को सही तरह से परफॉर्म कर पाती है |
आपके computer मे जितने जयदा RAM होगी आपका कंप्यूटर उतना ही अच्छा perform करेगा| अगर आपके कंप्यूटर की RAM कम पड़ती है तो आप भी आपके कंप्यूटर की Virtual Memory को बड़ा के आपके computer की परफॉरमेंस अच्छी कर सकते है| लकिन इसको करते वक़त ये ध्यान रखना होगा की आपका computer Physical RAM से जयदा fast परफॉर्म कर सकता है इसलिए आपके first priority should be adding more RAM chip instead of virtual RAM.
No comments:
Post a Comment