Friday, 31 July 2015

What is Cross Over Cable in Hindi

Crossover cable in Hindi

Crossover केबल दो same type की डिवाइस को connect करने के लिए काम मे लेते है जैसे की दो computers, two switches, इसके विपरीत patch केबल or straight through cable दो डिफरेंट तरह की devices को कनेक्ट करने के लिए काम मे लेते है जैसे की computer and router (or switch or hub). यदि आप hub और switch use करते है तो crossing over डिवाइस के अंदर ही हो जाता है इसलिए उसमे क्रॉस ओवर करने की या क्रॉस केबल की जरुरत नहीं होती|  

Crossover cable मे दोनों ends के वायर crossed होते है|ट्रांस्मिट to रिसीव एंड रिसीव to ट्रांस्मिट on each side





Signal Transmit and Receive को समझीये

Crossover cable connecting two MDI ports

Crossover cable connecting two MDI ports





क्रॉस ओवर केबल मे 1 & 3 एवं 2 & 6 के combination को चेंज किया जाता है| Pin number 4,5,7 and 8 को काम मे नहीं लिया जाता|   




डेटा के सही तरह से ट्रांसमिशन के लिए Tx+(1) को Rx+ मे, Tx-(2) को Rx- मे, Rx+(3) को TX+ मे एवं Rx-(6) को Tx- मे जाना चाइये | इस combination को बनाये रखने के लिए ही क्रॉस ओवर किया जाता है|  

No comments:

Post a Comment