Wednesday, 19 August 2015

What is Network Address Translation (NAT) Hindi

Network Address Translation (NAT) definition- In Hindi

NAT का फुल फॉर्म Network address translation है, यह एक इंटरनेट स्टैण्डर्ड है जो की LAN मे use होने वाले IP address को इंटरनेट से कनेक्ट करने मे हेल्प करता है | 

जब कोई भी नेटवर्क डिवाइस LAN मे होती है एवं जिस डिवाइस के जरिये वो इंटरनेट से कनेक्ट होती है, वहां पर NAT located होता है| हम इसको ये भी कह सकते है की NAT, LAN एवं इंटरनेट के बीच मे एक mediator का काम करता है NAT mainly ये काम करता है - 

1. LAN मे कनेक्टेड नेटवर्क devices मे इंटरनल IP address को हाईड करके, इंटरनेट से कनेक्ट करता है | 
2. किसी भी कंपनी को और ज्यादा इंटरनल IP address use करने की सुविधा देता है क्योकि इंटरनली use IP एड्रेस का बाहर के नेटवर्क से conflict करने का कोई चांस नहीं होता है |

NAT दो तरह का हो सकता है - 

1. Dynamic NAT - इसमे जब एक private IP Address इंटरनेट की रिक्वेस्ट करता है तो NAT, dynamically एक free available पब्लिक IP एड्रेस देता है या use करता है| dynamically IP Address allocate करने के लिए NAT अपने पास एक पब्लिक IP एड्रेस की NAT टेबल रखता है जिसमे फ्री and used IP Address की list maintain होती है| 

2. Static NAT - इसमे जब एक Private IP address इंटरनेट की रिक्वेस्ट करता है तो NAT हमेशा एक fix or static पब्लिक IP एड्रेस देता है या use करता है| इसमे public IP address change नहीं होता है|  


Network Address Translation (NAT) hindi
Network Address Translation (NAT) in Hindi

No comments:

Post a Comment