Monday, 3 August 2015

What is hibernation in computer in Hindi

Hibernation meaning in hindi

Hibernation एक power saving state होती है जिसको की मुख्य तौर पर laptops के लिए बनाया गया है| इसमे कंप्यूटर, आपके सारे open programs and files को open रखता है एवं laptop की मेमोरी से उठा कर लैपटॉप की hard drive पर उनको same condition मे save करता है| उसके बाद आपके लैपटॉप को turn off कर देता है| बाद मे जब लैपटॉप को वापस ON करते है तो प्रोग्राम्स को hard drive से same condition मे pick करके मेमोरी मे दाल देता है|

Hibernation के फायदे - 


1. यह फीचर तब use मे करना suitable होता है जब आपके कंप्यूटर की बैटरी कम हो एवं आपको बाद मे बैटरी पर काम करना हो| Hibernation कम बैटरी पर computer की state को save करने का एक बहुत अच्छा तरीका है| 
2. Hibernation state sleep स्टेट से less पावर consume करता है 
3. जब आप हाइबरनेशन से वापस नार्मल स्टेट मे आते हो तो आपको कंप्यूटर के सभी प्रोग्राम्स एंड फाइल्स उसी स्टेट मे वापस मिलते है जिससे आपका टाइम सेव होता है| 

No comments:

Post a Comment