Friday, 31 July 2015

What is Sales Force in Hindi

Sales force in Hindi 

सेल्स फ़ोर्स एक IT बेस्ड कंपनी है जो की CRM सॉफ्टवेयर मैं deal करती है | कंपनी 1999 मैं former Oracle executive Marc Benioff, Parker Harris, Dave Moellenhoff, and Frank Dominguez ने बनायीं थी| कंपनी software as service (SaaS) के लिए बनायीं गयी थी | कंपनी ने सबसे पहले Sales Automation Software लांच किया था | 

सेल्स फ़ोर्स customer relationship management (CRM) सर्विस मैं डील करती है एवं इसको कुछ कैटेगरीज मैं define किया जाता है - Sales Cloud, Service Cloud, Data Cloud (including Jigsaw), Marketing Cloud, Collaboration Cloud (including Chatter), Analytics Cloud and Custom Cloud (including Force.com), with over 100,000 customers.


What is Cross Over Cable in Hindi

Crossover cable in Hindi

Crossover केबल दो same type की डिवाइस को connect करने के लिए काम मे लेते है जैसे की दो computers, two switches, इसके विपरीत patch केबल or straight through cable दो डिफरेंट तरह की devices को कनेक्ट करने के लिए काम मे लेते है जैसे की computer and router (or switch or hub). यदि आप hub और switch use करते है तो crossing over डिवाइस के अंदर ही हो जाता है इसलिए उसमे क्रॉस ओवर करने की या क्रॉस केबल की जरुरत नहीं होती|  

Crossover cable मे दोनों ends के वायर crossed होते है|ट्रांस्मिट to रिसीव एंड रिसीव to ट्रांस्मिट on each side





Signal Transmit and Receive को समझीये

Crossover cable connecting two MDI ports

Crossover cable connecting two MDI ports





क्रॉस ओवर केबल मे 1 & 3 एवं 2 & 6 के combination को चेंज किया जाता है| Pin number 4,5,7 and 8 को काम मे नहीं लिया जाता|   




डेटा के सही तरह से ट्रांसमिशन के लिए Tx+(1) को Rx+ मे, Tx-(2) को Rx- मे, Rx+(3) को TX+ मे एवं Rx-(6) को Tx- मे जाना चाइये | इस combination को बनाये रखने के लिए ही क्रॉस ओवर किया जाता है|  

Thursday, 30 July 2015

Most useful windows commands in Hindi

Most useful and frequently use windows popular commands in Hindi

1. Ping - यदि आपको पता लगाना हो की आपका कंप्यूटर जो की नेटवर्क से कनेक्टेड है वो किसी दूसरे नेटवर्क से कनेक्टेड कंप्यूटर या डिवाइस से कनेक्टेड है या नहीं तो आप ping command use कर सकते है| इसके आलावा ping command आपको ये भी बताता है की आपको दूसरे कंप्यूटर से कितनी देर मे वापस रिप्लाई आ रहा है| यदि कोई error है या प्रॉब्लम है तो ping command वो मैसेज भी डिस्प्ले कर देता है| 


Ping command
Ping command


2. pathping- Pathping एक टूल है जिसके दवारा आपके कम्प्यूटर एवं सर्वर के बीच नेटवर्क पैकेट का loss चेक किया जा सकता| यह एक बहुत बढ़िया टूल है क्योकि जो network connection issues किसी टूल्स एवं commands मे पता नहीं चलते वो सभी इसमे पता चल सकते है| 

3. tracert- एक कंप्यूटर नेटवर्क diagnostic टूल है जो की IP Network मे किसी भी पैकेट का रूट एवं उस route पर कितना ट्रांजिट delay बताता है| 


tracert
tracert

4. ipconfig - IPConfig command आपके कंप्यूटर का IP address जानने की लिए काम मे लिया जाता है| IPCONFIG, आपके कंप्यूटर का IP Address, subnet mask, Gateway, DNS, MAC Address एवं और भी कई तरह की जानकारी के लिए काम मे लिया जा सकता है 


IPconfig /FlushDNS - अगर आपके नेटवर्क मे DNS Server का IP Address चेंज हुआ है and आपके PC मे यह चेंज नहीं हो पा रहा है तो आप आपके कम्यूटर के DNS cache flush कर सकते है| 


5. nslookup- यह कमांड network मे किसी भी कंप्यूटर का नाम एवं IP address जानने के लिए काम मे लिया जाता है| जब हम nslookup command के साथ किसी कंप्यूटर का नाम या IP Address देते है तो DNS domain nameserver से क्वेरी करते हुए, उनका नाम या एप एड्रेस बताता है| 


nslookup
NSlookup

6. sfc /scannow- Windows systems मे एक tool होता है जिसका नाम है system file checker जो की कंप्यूटर की सिस्टम फाइल को scan करता है एवं problems को देखता है| अगर स्कैन करने पर कोई भी system file मिसिंग और corrupted मिलते है तो ये tool उन फाइल को रिपेयर भी करता है| 


sfc
Sfc /scannow


7. driverquery
8. shutdown 
9. netstat
10. tasklist
11. taskkill

Wednesday, 29 July 2015

What is ROM (Read-only memory) in Hindi

ROM (Read-only memory) Definition in Hindi

ROM, Read only Memory का short नाम है| ROM कंप्यूटर मे builtin memory होती है जिसका डेटा read only होता है एवं उसमे कुछ भी write or modify नहीं किया जा सकता| Generally, ROM को computer की boot settings के लिए प्रोग्राम किया जाता है एवं इसका डेटा मुख तौर पर कंप्यूटर के boot time मे काम आता है| RAM के विपरीत ROM का डेटा कभी भी नहीं जाता and its परमानेंट | 

Unlike Random Access Memory (RAM), ROM is non-volatile which means it keeps its contents regardless of whether or not it has power.

What is RAM (Random Access Memory) in Hindi

RAM (Random Access Memory) Definition in Hindi

RAM , Random Access Memory का शार्ट नाम है| यह कंप्यूटर के द्वारा dynamically एक्सेस करने वाली मेमोरी होती है, जिसमे किसी भी बाइट को कही से भी एक्सेस किया जा सकता है इसलिए ही ये फ़ास्ट होती है| यह कंप्यूटर के motherboard पर mounted होती है एवं जब computer स्टार्ट होता है और उसके प्रोग्राम्स लोड होते है तो वो RAM का use करते है| RAM अक्सर अस्थिर या वोलाटाइल प्रकार की मेमोरी होती है | 

RAM मुखतः दो तरह की होती है -

DRAM (Dynamic Random Access Memory)
SRAM (Static Random Access Memory).

ये दोनों टाइप की RAM data को होल्ड करने की टेक्नोलॉजी मे डिफ़्फेरंट होती है एवं इनका इंटरनल function भी अलग अलग होता है | 

What is Virtual Memory in Hindi

Virtual RAM definition in Hindi


Virtual Memory को समझने के लिए Random Access Memory को भी जानिए| सभी कम्प्यूटर्स को एक सही speed चलने के लिए या सही तरह से परफॉर्म करने के लिए RAM (Random Access Memory) की जरुरत होती है | यह RAM PC के अंदर एक चिप होती है | जब भी computer को सही तरह से परफॉर्म करने के लिए computer मे लगी RAM कम लगने लगती है तो यह computer की Virtual Memory को use करता है | Virtual Memory आपके computer के hard drive का space लेकर computer को RAM के alternative task के लिए define की जाती है जिससे की कंप्यूटर को जब भी एप्लीकेशन या अपने किसी भी task मे परफॉर्म करने के लिए RAM कम लगे ये computer की हार्ड ड्राइव मे से allocate की गयी Virtual Memory को use  कर ले |  

इस प्रकार जब भी RAM slow होती है, Virtual Memory डेटा को RAM मे से एक स्पेस जिसको Paging file कहते है, मे मूव कर देते है | डेटा को पेजिंग फाइल मे मूव करने से आपके कंप्यूटर की RAM free हो जाती है and वो कंप्यूटर के टास्क या ऑपरेशंस को सही तरह से परफॉर्म कर पाती है | 

आपके computer मे जितने जयदा RAM होगी आपका कंप्यूटर उतना ही अच्छा perform करेगा| अगर आपके कंप्यूटर की RAM कम पड़ती है तो आप भी आपके कंप्यूटर की Virtual Memory को बड़ा के आपके computer की परफॉरमेंस अच्छी कर सकते है| लकिन इसको करते वक़त ये ध्यान रखना होगा की आपका computer Physical RAM से जयदा fast परफॉर्म कर सकता है इसलिए आपके first priority should be adding more RAM chip instead of virtual RAM.


Tuesday, 28 July 2015

What is IP Address(internet Protocol) in Hindi

IP Address(internet Protocol) definition in Hindi

IP Address का मतलब होता है Internet Protocol. यह एक Numerical label होता है जो की नेटवर्क की सभी devices (I.e. computers, printers etc) को identify करने के लिए use करते है | कोई भी IP address मुख्य तौर से दो काम करता है, एक तो होस्ट और नेटवर्क interface को identification के लिए एवं दूसरा डिवाइस की location identify करने के लिए |

जब desingers ने IP Address को डिज़ाइन किया था तो IP Address एक 32 bit number था एवं इस सिस्टम को IPv4 कहा गया | लकिन अब इंटरनेट की ग्रोथ की वजस से 32 bit number system मे जो IP Addresses थे वो कम पड़ने लग गए तो designers ने एक new IP Address system लांच किया जिसको IPv6 कहा जाता है | हालांकि अभी भी IPV4 बहुत popular है एवं use मे है लकिन future मे यह IPV6 मे convert हो जायेगा |
नया IP system IPv6 128 bit address है एवं ये 1995 मे develop किया गया था | IPv6 को standardized 1998 मे किया गया जबकि deployment mid २००० से start किया गया |

Example of IPv4 address – 

172.16.254.1

Example of IPv6 Address - 

2001:db8:0:1234:0:567:8:1

IPv4 Address Class, range and subnet Mask


IPv4 address
IPv4 address

Reserved IPv4 Private IP Address 

Reserved IPv4 Private IP Address
Reserved IPv4 Private IP Address 


Monday, 27 July 2015

What is dhcp server in hindi

DHCP (Dynamic Host Control Protocol) definition in Hindi

DHCP एक Network Protocol है जो की सर्वर से connected network computers को एक defined range (Scope) मे automatically IP Address देने के काम मे आती है| 

जब एक network का computer start होता है एवं उस कंप्यूटर की DHCP Client service होती है, वो क्लाइंट सर्विस चेक करती है की कंप्यूटर मे static IP address है या computer मे DHCP की setting है| अगर Computer मे DHCP की सेटिंग होती है तो कंप्यूटर DHCP Client service के जरिये DHCP server से IP Address के लिए request करता है| server को जब request मिलती है तो वो उस कंप्यूटर की validity को चेक करने के बाद अपने defined range (scope) and rules के अनुसार एक IP address रिज़र्व करके उस computer को भेज देता है| इस प्रकार उस नेटवर्क computer को IP address मिलता है 

what is domain name system DNS in hindi

DNS in Hindi- 
Domain Name System definition in Hindi-Understand DNS Server 


Domain Name System को short मे DNS भी कहते है |DNS का काम Domain Name को IP Address मे convert करना होता है | जब हम किसी भी domain name को web browser मे टाइप करते है तो ये DNS उसको IP Address मे कन्वर्ट करता है | इसी प्रकार किसी भी Network मे किसी भी Computer एवं host name को भी ये IP Address मे कन्वर्ट करता है| यह इसलिए होता है क्योकि हम IP Address की तुलना मे Alphanumeric  Name easily याद रख सकते है |

एक उदहारण की लिए - जब हम www.example.com को browser मे टाइप करते है तो DNS इसको 198.15.45.18 मे या इसी प्रकार की किसी valid IP Address मे चेंज केर देता है| अब आप खुद देखिए हमको WWW.example.com याद करना कितना आसान है जबकि IP address याद करना कितना मुश्किल| 

अब हम जानते है की Public IP Address के केस मे अनगिनत DNS और IP Address हो सकते है तो केवल एक सर्वर सभी की information को save करके नहीं रख सकता, इसी वजह से जब query एक सर्वर के पास आती है एवं उस सर्वर को IP Address नहीं पता होता या वो उस query को resolve नहीं कर पता तो वो query को उससे connected दूसरे सर्वर के पास भेज देता है| यह Pass on तब तक चलता है जब तक query resolve नहीं हो जाती एवं IP Address नहीं मिल जाता| 

DNS implements a distributed database to store this name and address information for all public hosts on the Internet.

Sunday, 26 July 2015

What is Active Directory in Hindi

Active Directory definition in Hindi 


Active Directory को हिंदी मैं सक्रिय निर्देशिका भी कहते है इसको Microsoft ने Windows Network के लिए डिज़ाइन किया है एवं इसको Windows Server OS पर इनस्टॉल किया जा सकता है 

Active Directory जिस सर्वर पर यह install होती है उस सर्वर को AD डोमेन कंट्रोलर कहा जा सकता है | यह डोमेन कंट्रोलर नेटवर्क के सभी Users and Computers को authenticates and authorizes करता है| इसके साथ साथ AD डोमेन कंट्रोलर पर हम कुछ policies बनाते है वो सभी पालिसी उस नेटवर्क के सभी Users and Computers पर enforce कर सकते है| जैसे की जब एक Windows AD controller user किसी windows नेटवर्क वाले कंप्यूटर पर log in करता है तो Active Directory चेक करती है की यूजर ने जो username and password enter किया है वो सही है या नहीं | 




Active Directory


Active Directory, Lightweight Directory Access Protocol (LDAP) versions 2 एवं 3, Microsoft's version of Kerberos और  DNS को use करता है| 



#Learn Active Directory in Hindi