What is MS-DOS (Microsoft Disk Operating System)? Introduction to MS Dos Operating System. Microsoft Disk Operating System (MS-DOS) is an operating system developed for PCs with x86 microprocessors in Hindi
MS DOS stands for "Microsoft Disk Operating System. MS-DOS originally written by Tim Paterson एवं बाद मे August 1981 मे Microsoft ने introduce किया था | MS-DOS allows the user to navigate, open, and otherwise manipulate files on their computer from a command line instead of a GUI like Windows.
MS-DOS एक text based/Command Line OS है इसमे यूजर को keyboard से commands इनपुट देने होते थे व् output भी केवल text format मे मिलता था | लेकिन बाद मे MS-DOS को simple व् user friendly बनाने के लिए कुछ प्रोग्राम बनाये गए जिसमे mouse एवं graphics को include किया गया | इसको Disk OS ओस कहते है क्योकि इसको जब बनाये गया था तब every time जब भी कंप्यूटर स्टार्ट होता था तब इसको फ्लॉपी डिस्क से कंप्यूटर मेमोरी मे लोड किया जाता था | इस OS को x86 microprocessors वाले PCs के लिए बनाया गया था | जिसमे की सभी कमांड टेक्स्ट फॉर्मेट मे इनपुट दिए जाते है
एक टाइम मे Disk OS सबसे ज्यादा use होने वाला OS था | लेकिन इसको धीरे धीरे Windows के ग्राफ़िक OS ने replace कर दिया |
No comments:
Post a Comment