What is flash memory storage and how does it work
Flash Memory electronic non-volatile computer storage medium होता है जो की electrically erased एवं reprogrammed किया जा सकता है | फ़्लैश मेमोरी computers and electronics devices के storage के लिए काम मे आता है | फ़्लैश मेमोरी को USB Drives, computer RAM (occasionally), SSD Drives, hybrid drives (small SSD + Hard Drive), graphics cards, and memory कार्ड्स मे काम मे लेते है | फ़्लैश मेमोरी को small electronics devices मे जयदतर काम मे लेते है क्योकि ये size मे छोटी होती है, speed fast होती है एवं इसमे कोई moving parts नहीं होते है |
सबसे पहले 1984 मे तोशिबा ने फ़्लैश मेमोरी को EEPROM (electrically erasable programmable read-only memory) से develop किया था | फ़्लैश मेमोरी को दो main केटेगरी मे divide किया जा सकता है जिनको की NAND एवं NOR लॉजिक गेट के बाद नाम दिया गया |
Flash Memory shown in USB Drive |
फ़्लैश मेमोरी मे डेटा को units मे erase किया जाता है जिसे blocks बोलते है | फ़्लैश मेमोरी की माइक्रोचिप मे डेटा को स्टोर या प्रोग्रम्म किये जाने से पहले इसमे स्टोर किये गए block को erase किया जाता है | ये डेटा को एक्सटेंडेड टाइम तक सेव करके रखती है चाहे डिवाइस ओन या ऑफ कर दी जाये | Flash semiconductor memory मे सबसे सस्ता होता है एवं DRAM, SRAM की तुलना मे लोअर पावर consume करता है |
No comments:
Post a Comment