Thursday, 12 November 2015

Msconfig Command Windows

What is Msconfig Command in Windows and how it works-

MSconfig Microsoft की एक system configuration utility है जो की windows के सभी version मिलती है | यह utility विंडोज 2000 को छोड़ कर , 1998 से लेकर आज तक विंडोज के सभी versions मे आ रही है | 

यह windows के startup process को troubleshoot करने के लिए काम मे आती है | इसको use करते हुए सिस्टम की startup services को, सॉफ्टवेयर को and device drivers को disable या enable कर सकते है | 

How to Open MSCONFIG :- 

Click on Start Button and type "msconfig" (either on run or search) - this will open below box :- 

MSCONFIG - General Tab 

msconfig windows utility
msconfig windows utility

MSCONFIG - BOOT Tab -

यह TAB boot.ini फाइल मे जाये बिना ही आपको यहाँ से उसको edit करने की facility देती है | यहाँ से आप विंडोज टाइम आउट टाइम, boot log, OS इनफार्मेशन सेटिंग्स चेंज कर सकते है | यहाँ से आप safe boot ऑप्शन सेलेक्ट करके विंडोज को safe boot मे भी लोड कर सकते है |



MSCONFIG Services Tab 

इस TAB से आप विंडोज मे run हो रही किसी भी program की service को enable या disable कर सकते है 




MSCONFIG Startup Tab 

इस TAB से आप कंप्यूटर के स्टार्ट होते ही, स्टार्ट होने वाले प्रोग्राम्स को start or stop कर सकते है | ये startup programs ही कंप्यूटर को स्लो करते है क्योकि कभी कभी बहुत से unwanted programs होते है जो स्टार्टअप मे होते है और जो कंप्यूटर के स्टार्ट प्रोसेस को स्लो करते है | 


No comments:

Post a Comment