Explain Cookies Definition in Computer or Internet
Other Common Name - browser Cookie, Web cookie, Internet Cookie or HTTP cookie
जब कोई user internet पर किसी वेबसाइट को browse or visit करता है तो website के दवारा एक छोटी सी data file को उस computer पर स्टोर किया जाता है इसको web cookies कहते है | Next time जब भी यूजर वापस उस website को visit करता है तो web browser उस saved cookie को website के server सर्वर पर upload करके user की last activities को बताता है | Cookies को आपकी browsing history एवं other important information याद रखने के लिए ही design किया गया है जैसे की shopping website visit करते समय आपने कौनसे product को shopping cart मे add किया था या आपने गूगल पर कौनसा प्रोडक्ट सर्च किया था ये सभी cookies की help से ही पता चलता है |
वैसे तो cookies बहुत सारे काम करती है लकिन इसका important काम वेबसाइट की login information को store करना भी होता है कुछ website username and password दोनों information save करते है एवं कुछ केवल username | कोई भी cookies मे निचे दिया हुए components होते है -
वैसे तो cookies बहुत सारे काम करती है लकिन इसका important काम वेबसाइट की login information को store करना भी होता है कुछ website username and password दोनों information save करते है एवं कुछ केवल username | कोई भी cookies मे निचे दिया हुए components होते है -
- Name
- Value
- Zero or more attribute
No comments:
Post a Comment