What is Telnet Command and How telnet works
Telenet Command TCP/IP नेटवर्क का terminal emulation program है जिसकी हेल्प से user रिमोट होस्ट or device को connect कर सकता है | इसके लिए यह पोर्ट 23 use करता है |
Telnet Command की हेल्प से किसी भी रिमोट डिवाइस (अगर रिमोट डिवाइस telnet protocol use कर रही हो and टेलनेट access allow किया हुआ है) को मैनेज किया जा सकता है
How Telnet Works : आप telnet command अपने कंप्यूटर मे run करते है उसके बाद उस server /machine का नाम देते है जिसको की आप कनेक्ट करना चाहते है | अगर रिमोट मशीन reachable होती है तो वो आपसे मशीन का username and password पूछने के बाद आपको मशीन एक्सेस करने का permission देती है | एक बार आप authenticate हो जाते है तो आप उसे रिमोट मशीन पर अपने कंप्यूटर से इस प्रकार काम कर सकते है जैसे की आप रिमोट मशीन पर ही काम कर रहे है | यह कमांड नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए बहुत काम का है|
Syntax -
telnet [\\RemoteServer]
Syntax -
telnet [\\RemoteServer]
Telnet Command |
Note - टेलनेट कमांड को insecure माना जाता है क्योकि यह सारा डेटा clear text मे ट्रांसफर करता है इसका मतलब अगर कोई आपके नेटवर्क को स्निफ्फिंग (हैक करने के लिए मॉनिटर) करता है तो वो easily आपका UserName, password and एंड other information hack कर सकता है | सिक्योरिटी के लिए आप अगर बहुत concern है तो आप इसका alternative SSH use कर सकते है जो की telent से जयदा secure है
No comments:
Post a Comment